About us
नमस्कार दोस्तों ,
shiwajee.blogspot.com में आपका स्वागत है इस पेज के माध्यम से आप हमारे बारे में जानने वाले है यानि आप shiwajee.blogspot.com Author या Editor के बारे में जानेंगे।
यदि आप किसी भी वेबसाइट पर जाते है या कोई भी वेबसाइट से जानकारी हासिल करे तो आप सबसे पहले उस वेबसाइट के फाउंडर के बारे में आपको जानना अनिवार्य है क्योंकि यदि आप किसी भी व्यक्ति से कुछ सिख रहे है और वह व्यक्ति अपने बारे जानकरी न रखता हो या वेबसाइट का जानकरी न रखता हो तो हो सकता है की वह व्यक्ति इधर उधर से आधी अधूरी जानकरी या गलत जानकारी भी आपको दे सकता है।
इसलिए किसी भी वेबसाइट पर जाने से पहले आप उस वेबसाइट के मालिक के बारे में और उसकी qualification के बारे आपको जानकरी लेनी चाहिए। तो चलिए मैं पहले अपने और अपने ब्लॉग के बारे में बताता हूँ :
मेरा नाम सोनू कुमार गुप्ता है। मैं बिहार राज्य का रहने वाला हूँ। मैंने अपनी ग्रेजुएशन Math से पूरी करी है। मुझे लेख लिखना काफी पसंद है और b.sc के बाद ब्लॉग्गिंग के बारे में सुना तो सोचा मै भी कुछ लिख सकता हूँ तब से मैंने लिखना शुरू कर दिया। मैंने अपनी पढ़ाई हिंदी मेडियम में पूरी करी है तो मैं हिंदी में ही लिखना शुरू किया।
shiwajee.blogspot.com माध्यम से मैंने यहाँ पर निम्नलिखित विषय पर जानकारी देना शुरू की है :
- कंप्यूटर और उसके कार्य से संबंधित
- एजुकेशन से संबंधित जानकारी
- डिजिटल इंडिया से संबंधित
- लाइफस्टाइल से जुडी हुई
- नई तकनीक से जुडी जानकरी
- मोबाईल के सेटिंग से संबंधी
- सॉफ्टवेयर से जुडी हुई
- कॅरिअर से तथा
- जॉब से जुडी जानकारी
- कंप्यूटर लर्निग
- हिस्ट्री से संबंधित जानकारी
तो दोस्तों इन सारी टॉपिक को इस ब्लॉग पर पोस्ट करी जाती है। इन टॉपिक पर आप भी हमें सुझाव भेज सकते है और किसी भी पोस्ट में कमी हो या त्रुटि तो आप हमें मेल कर सकते है
किसी भी प्रकार की सुझावों के लिए हम से contact करे
- Gmail ID - kumarsonu05042033@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें