विंडोज क्या है ? जानें विंडोज की पूरी जानकारी हिंदी में।
विंडोज क्या है ? What is windows in Hindi ?
विंडोज एक GUI (Graphical User Interface) ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे प्रसिद्ध IT Company Microsoft Corporation ने विकसित किया है। आसान भाषा में विंडोज एक ऑपरेटिंग सिस्टम है और यह ऑपरेटिंग सिस्टम काफी यूजर फ्रेंडली होने के कारण पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। दुनिया के ज्यादातर कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का इस्तेमाल किया जाता है। इसका इंटरफ़ेस बहुत ज्यादा आसान हैं। यह फ़ाइलाें को संगृहीत और सॉफ्टवेयर को चलाने का तरीक़ा देता हैं।
माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज का पहला संस्करण 1985 में Windows 1.0 नाम से लांच किया था और आज विंडोज को धीरे - धीरे अपग्रेड करके windows 11 आ चूका हैं, जिसका यूजर इंटरफ़ेस काफी आसान हैं। इससे पहले लोग MS - DOS CLI (command line Interface) पर काम किया करते थे।
Windows का हिंदी में अर्थ खिड़की होता है। ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम "विंडो " इसलिए रखा गया क्योंकि इसके सभी सॉफ्टवेयर आयताकार graphic Box में ख़ुलते हैं, जो किसी घर की खड़की की तरह दिखते हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा ही हमलोग कंप्यूटर को आसानी से निर्देश और अलग अलग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर पाते हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम को इसलिए बनाया गया ताकि कंप्यूटर को कोई भी इंसान आसानी से निर्देश दे सके। आसान भाषा में ऑपरेटिंग सिस्टम के बगैर कंप्यूटर किसी भी काम का नहीं हैं।
विंडोज का इतिहास (History of Windows In Hindi)
विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का इतिहास 1985 से शुरू हुआ जब माइक्रोसॉफ्ट ने विंडो का पहला संस्करण windows 1.0 को लंच किया था। इसके बाद धीरे धीरे कई सारे संस्करण लंच किये गए।आज हमलोग विंडोज़ 11 तक का इस्तेमाल कर रहे हैं। माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित किया गया windows 1.0 से लेकर windows 11 तक के सफर को आज हम विस्तार से वर्णन करेंगे।
Windows 1.0
यह विंडोज का पहला संस्करण था, जिसे माइक्रोसॉफ्ट ने 20 नवंबर 1985 को लंच किया था। विंडोज 1.0 में MS DOS फाइल मैनेजमेंट, पेंट, नोटपैड कैलकुलेटर, कैलेंडर जैसे प्रोग्राम शामिल थे। इसके साथ ही कंप्यूटर को ऑपरेट करने के लिए पॉइंट और क्लिक जैसे फ़ीचर भी उपलब्ध थे। यह पहला GUI पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम था।
Windows 2.0
विंडोज 2.0 को 9 दिसंबर 1987 को जारी किया गया था। विंडोज 2.0 के लिए प्रसिद्धि का सबसे बड़ा दवा यह था कि यह माइक्रोसॉफ्ट के वर्ड और एक्सेल के अनुप्रयोगों के साथ आया था। इसके साथ ही इस वर्जन में विंडोज को Minimize or Maximize करने की सुविधा दि गई थी। यह इंटेल 286 प्रोसेस्सर से बनाया गया था तथा यह VGA डिस्प्ले सिस्टम को सपोर्ट करता था।
Windows 3.0
विंडोज 3.0 माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के तीसरी बड़ी रिलीज थी, जिसे 1990 में लंच किया गया था। इसका GUI विंडोज़ 2.0 से काफी बेहतर और आसान था। विंडोज़ का यह संस्करण काफी प्रसिद्ध रहा और इसकी प्रसिद्धि का सबसे बड़ा कारण था Windows software Development Kit (SDK) और इसमें पहली बार फेमस गेम Solitaire को भी शामिल किया गया था। इसकी प्रसिद्धि का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 1992 विंडोज 3.1 के सफल होने से पहले विंडोज 3.0 की 10 मिलियन प्रतियां बिक चुकी थी।
Windows 3.1x
विंडोज 3.1 माइक्रोसॉफ्ट विंडो की एक प्रमुख रिलीज थी, जिसे विंडोज 3.0 के उत्तराधिकारी के रूप में 6 अप्रैल 1992 को लंच किया गया था। इस विंडोज में 1 MB RAM की जरुरत होती थी। इसके साथ ही इसमें पहली बार MS-DOS को माउस के जरिए कॉन्ट्रोल करना आसान हो गया। आपको बता दें कि, यह माइक्रोसॉफ्ट का पहला ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम जिसमें RAM और CD ROM लगाया गया था। यह विंडोज मल्टीमीडिया फंक्सनैलिटी को सपोर्ट करता था।
Windows 95
1985 से 1995 से पहले जितनी भी विंडो के संस्करण जारी किये गए थे, उन सभी में एक समस्या थी कि विंडो में न तो स्टार्ट बटन था और न ही स्टार्ट मेनू था। इस समस्या का समाधान लेकर आया windows 95.
माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरशन ने विंडोज 95 को वर्ष 1995 में लंच किया था। विंडो के इस वर्जन में पहली बार स्टार्ट बटन (start Button) और स्टार्ट मेनू (start Menu) और टास्कबार को शामिल किया गया था। यही से 32-bit की शुरुआत हुई, इससे पहले सभी विंडो में 16 bit मल्टीटास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम थी। पर यहाँ से विंडो 32-Bit OS पर काम करने लगी। विंडोज 95 को पुराने वर्जन से काफी अपग्रेड किया गया और इसका GUI काफी आसान था।
माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन ने 15 मई 1998 को विंडोज 98 को निर्माण के लिए जारी था और यह 25 जून 1998 को खुदरा बिक्री के लिए जारी किया था। इसके अधिकांश सुधार कॉस्मेटिक थे या उपभोगकर्ता के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए जारी किये थे, लेकिन सिस्टम की कार्यक्षमता और क्षमताओं को बढ़ाने के लिए कुछ मुठ्ठी भर ही सुविधाएं ही शामिल थे। जिनमें USB Port और DVD Drive जोड़े गए थे। इसके अलावा Back और Forward Navigation button को भी शामिल किया गया था।
windows vista को माइक्रोसॉफ्ट ने वर्ष 2006 लंच किया था। इस संस्करण में Security system को काफी पावरफुल बनाया गया था। लेकिन इस संस्करण में काफी सारे Bugs थे, जिसकी वजह से विंडो का यह संस्करण सिर्फ तीन साल तक ही चला। फिर भी windows vista में speech recognition, Windows DVD Maker और photo gallery को include किया गया था। साथ ही विंडोज का यह पहला संस्करण था, जिसे DVD में Distribute किया गया।
windows 7 को माइक्रोसॉफ्ट ने अक्टूबर 2009 में लंच किया था। विंडो का यह संस्करण काफी fast, Stable और इसे यूजर के लिए इस्तेमाल करना काफी आसान था। इसलिए लोगो ने भी इसे खूब पसंद किया और कई लोग तो आज भी इसका इस्तेमाल कर रहें हैं। इसमें कई सारे peek, snap और shake जैसे फ़ीचर को जोड़ा गया था। साथ ही इसमें Automatic Windows Resizing भी एक ख़ास फ़ीचर था।
Windows 8
विंडो का यह संस्करण 2012 में माइक्रोसॉफ्ट द्वारा लंच किया गया था। यह माइक्रोसॉफ्ट के बहुत प्रसिद्ध संस्करण में से एक थी। जिसमे स्टार्ट बटन और स्टार्ट मेनू काफी बदल दिया गया। इसे ज्यादातर Touch - friendly start Screen के तौर पर प्रदर्शित किया गया। windows 8 USB 3.0 डिवाइस को सपोर्ट करता है और यह दूसरी विंडोज के मुकाबले काफी फ़ास्ट हैं। इसमें कई सरे फ़ीचर ज्यादा गया जैसे - Spam Detection, Built - antivirus capabilities, Malware Filtering अदि।
Windows 10 को माइक्रोसॉफ्ट ने जुलाई 2015 में लंच किया था। यह विंडोज 8 सीधा उत्तराधिकारी था। इसमें कई सारे फीचर को add किया गया है। जैसे - Keyboard mode, Mouse Mode, Tablet Mode अदि। इसका यूजर इंटरफ़ेस काफी आसान और फ़ास्ट है और इसे कोई भी आसानी से इस्तेमाल कर सकता हैं। विंडोज के इस वर्जन में Microsoft Edge को भी नए ढ़ंग से प्रस्तुत किया गया।
Windows 11
windows 11 को साल 2021 में माइक्रोसॉफ्ट ने लंच किया। विंडो का यह सबसे लेटेस्ट वर्जन है। इसमें काफी सारे फ़ीचर को ऐड किये गए है, जो पुराने विंडो में उपलब्ध नहीं थे। इसका यूजर इंटरफ़ेस बेहद शानदार और इस्तेमाल करने में भी काफी आसान है। इसमें आपको स्टार्ट मेनू बार को सेन्टर में रखा गया है, जिसे आप अपने अनुसार मूव कर सकते हैं। इसके अलावा आपको विंडो 11 में snap Layout की सुविधा मिलती है, जिसकी मदद से आप मल्टीपल कामों का कर सकते हैं। इन सभी के अलवा विंडोज 11 में विजेट्स, जेस्टर कन्ट्रोल voice typing, एंड्राइड एप्प्स का सपोर्ट जैसे फ़ीचर को शामिल गया हैं।
निष्कर्ष -
तो दोस्तों मैंने आपको इस लेख में बताया Windows kya hota hai ? what is windows in Hindi ? विंडो के इतिहास और इसके कई सारे संस्करण का इस लेख में उल्लेख है ? अगर आपको हमारा लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर करें। इसके अलवा आपके पास यदि कोई सुझाव या सवाल हो तो आप कमेंट कर सकते हैं।
















कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें