M.S word में Page Layout का उपयोग करना सीखें हिंदी में।
M.S Word में Page Layout को set up करना काफी महत्वपूर्ण होता है। आप अपने डॉक्यूमेंट को किस प्रकार से दर्शना चाहते है, उसमे कितना मार्जिन रखना चाहते है तथा पेज को किसी प्रकार प्रिंट करना चाहते है, वे सभी setting आपको पेज layout में मिल जाएगी।
Page Layout आपको चौथे नंबर पर मिल जाएगी। इसमें आपको तीन प्रकार के group को दिए गए है, जिनका विस्तार से उल्लेख निचे की ओर किया गया है -
Page Layout का कमांड ग्रुप और उनका प्रयोग -
जब आप पेज लेआउट पर क्लिक करते है, तो आपको तीन प्रकार के कमांड ग्रुप दिखाई देगी -
1. Page setup
2. Paragraph
3. Arrange
Page Setup group
Page Setup के माध्यम से आप अपने Document में पेज के size, Margin, Text के Line और page के नंबर आदि को सेट कर सकते है। Page setup के कमांड बटन को निचे दर्शाया हैं -
Margins - मार्जिन के द्वारा आप किसी पेज के मार्जिन को अपने अनुसार सेट कर सकते है। किसी भी पेज के दाई और बाई ओर आपको कितना जगह को छोड़ना है, इसको आप मार्जिन के माध्यम से सेट कर सकते है।
Orientation - इसका प्रयोग पेज को Portrait (vertical) और Landscape (Horizontal) दिशा में बदलने के लिए किया जाता है।
Size - page के size को बदलने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है, कि आप किस प्रकार के पेज पर प्रिंट करना चाहते है, डॉक्यूमेंट को। जैसे - पेपर की size A3, A4, A5 आदि में बदलने के लिए इसका इस्तेमाल करे।
Columns - इसका प्रयोग डॉक्यूमेंट में मौजूद पैराग्राफ को दो या दो से अधिक कॉलम में विभजित करने में किया जाता है।
Breaks - इसका इस्तेमाल आप अपने डॉक्यूमेंट पेज को किसी नई पेज पर मूव करने के लिए करते है।
Line Number - इस विकल्प का इस्तेमाल डॉक्यूमेंट पेज की प्रत्येक लाइन को नंबर देने के लिए किया जाता है।
Hyphenation - वर्ड डॉक्यूमेंट को सवचलित रूप से Hyphenate करने के लिए इस विकल्प का इस्तेमाल करें।
Paragraph Group
इस कमांड में दो विकल्प शामिल किये गए है, जिनका उपयोग Paragraph के बिच में या दाईं या बाईं ओर से स्पेस को बढ़ाने या घटाने के लिए इस्तेमाल होता है। दोनों कमांड को निचे दिया गया है -
Spacing - दो या दो से अधिक पैराग्राफ के बिच कितना ऊपर और निचे Space होना चाहिए। इसका चयन आप इस विकल्प से कर सकते है।
Arrange
page Layout Tab में Arrange group का उपयोग विभिन्न तरह के ऑब्जेक्ट को व्यस्थित करने के लिए किया जाता है। जैसे किसी पेज में आपको pictures, shape या किसी Text को पेज में किस स्थान पर रखना है, उन सभी कम्पोनेंट्स के position या दिशा को तय करने के लिए इस विकल्प का इस्तेमाल किया जाता है।
इस ग्रुप में आपको निम्न कमांड बटन मिलते है -
Position - इस विकल्प की मदद से आप किसी भी Object को पेज में किसी निश्चित स्थान पर रखने के लिए प्रयोग करें। जैसे - किसी pictures की पोजीशन को तय करने के लिए।
Warp Text - इसकी मदद से आप किसी डॉक्युमेंट में किसी Object के आस - पास किस प्रकार से टेक्स्ट के पोजीशन को जिस प्रकार रखना चाहते है , वैसे रख सकते है।
Bring forward - एक object को दूसरे ऑब्जेक्ट के सामने लाने के लिए इस विकल्प की मदद लें।
Send backward - एक object को दूसरे object के पीछे भेजनें के लिए इस विकल्प का प्रयोग करें।
Selection Pane - जब आपके डॉक्यूमेंट में कई सारे ऑब्जेक्ट हो जाते है तो उन्हें आसानी से ढूंढने के लिए इस विकल्प का प्रयोग करें।
Align - इसका प्रयोग Document page पर ऑब्जेक्ट का Position को निर्धारित करने के लिए या पेज पर grade line को सेट करने के लिए किया जाता है।
Group - यदि आप किसी कारण से ऑब्जेक्टों का एक ग्रुप बनाना चाहते है और उनका आकर को बदलकर उनका पोजीशन को निर्धारित करना चाहते है - तो आप इस विकल्प का चयन कर सकते है।
Rotate - यदि आप किसी Object की दिशा को घूमना चाहते है तो इस विकल्प की सहायता लें। यह विकल्प आपके object को 360 डिग्री तक घुमा सकते है।
तो इसी के साथ ही हमारा page layout समाप्त हुआ। यदि आप किसी भी वर्ड डॉक्यूमेंट में Page को setup करना चाहते है, तो आप इस लेख की सहायता ले सकते है।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें